सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अर्थशास्त्र से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न , अर्थशास्त्र बहुविकल्पी प्रश्न , MCQ's ECONOMICS



1. संरचनात्मक बेरोजगारी (Structural Unemployment) मुख्यतः किस क्षेत्र में पाई जाती है   
A. औद्योगिक क्षेत्र में industrial sector
B. कृषि क्षेत्र में agriculture sector
C. तृतीयक क्षेत्र में tertiary sector
D. प्राथमिक एवं द्वितीयक क्षेत्र में primary and secondary sector
    
2. वर्तमान में भारत में गरीबी मापन (measurement of poverty) का आधार क्या है ?
A. प्रति व्यक्ति आय per capita income
B. जीवन निर्वाह सूचकांक index of cost living
C.  उपभोक्ता मूल्य सूचकांक consumer price index
D.  न्यूनतम कैलोरी उपभोग के मौद्रिक मान 
       monetary value of minimum calorie consumption

3. किसी भी देश की आर्थिक विकास दर (rate of economic development) का सर्वश्रेष्ठ माप कौनसा  है ?
A.  प्रति व्यक्ति आय per capita income
B. सकल घरेलू उत्पाद Gross Domestic Product
C. शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद net National Product
D. उपरोक्त सभी All of above






4. वित्त आयोग का मुख्य कार्य (main function of finance commission) क्या होता है ?
A. केंद्र तथा राज्यों के बीच राशियों का बंटवारा करना
 B.  देश की कर प्रणाली का संचालन एवं निरीक्षण
 C. रिजर्व बैंक के माध्यम से केंद्र सरकार के लिए वित्त की व्यवस्था करना
D. केंद्र सरकार के लिए अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से वित्त व्यवस्था करना


5. प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (PMAGY) का प्रारंभ कब हुआ था ?
A. 2005-06
B. 2009-10
C. 2014-15
D. 2015-16

6. निम्नलिखित मदों में से कौन से राष्ट्रीय आय खाते (NI Account) में शामिल है?
A.  Services of housewives  गृहिणियों की सेवा
B.  Income of smugglers  तस्करों की आय
C.  Services of Sadhus  साधुओं की सेवा
D.  Services of night-watchmen रात्रिकालीन -चौकीदार की सेवा

7.  निम्नलिखित में से कौन-सी मद भुगतान संतुलन के पूंजी खाते में सम्मिलित नहीं की जाएगी ।
A. बैंकिंग पूंजी का लेनदेन
B. पूंजी का एक पक्षीय हस्तांतरण
C. विदेशी पोर्टफोलियो निवेश
D. विदेशी संस्थानों से ऋण        

8. The relationship between price of a commodity and the demand for it
एक वस्तु की कीमत और इसकी मांग के बीच में क्या संबंध होता  है
(a) is a positive relationship  एक सकारात्मक संबंध है
(b) is an inverse relationship  एक विपरीत संबंध है
(c) They are independent of each other   वे एक दूसरे से स्वतंत्र हैं
(d) They do not have any relationship  वे किसी से भी संबंधित नहीं है 

9. An increase in national income because of an increase in price is called
कीमत में वृद्धि से राष्ट्रीय आय में होने वाली वृद्धि को क्या कहा जाता है
(a) an increase in national income in real terms  वास्तविक रूप से राष्ट्रीय आय में वृद्धि
(b) an increase in national income at constant prices  स्थिर मूल्यों पर राष्ट्रीय आय में वृद्धि
(c) an increase in money national income  मौद्रिक राष्ट्रीय आय में वृद्धि
(d) an increase in national income at base year prices  आधार वर्ष कीमतों पर राष्ट्रीय आय में वृद्धि

10.  कृषि के व्यवसायीकरण का तात्पर्य है (commercialisation of agriculture)
(a) cultivation of timbers  इमारती लकड़ी की खेती
(b) plantation  पेड़ लगाना
(c) production of crops for sale बिक्री के लिए फसलों का उत्पादन
(d) production of crops like wheat or rice  गेहूं या चावल जैसी फसलों का उत्पादन

 
 


11.  Quota कोटा  है
(a) tax levied on imports  आयातों पर लगाया गया कर
(b) imports of capital goods पूंजीगत वस्तुओं का आयात
(c) limit on the quantity of imports  आयातों की मात्रा पर सीमा
(d) limit on the quantity of exports  निर्यातो की मात्रा पर सीमा

12. Canons of Taxation कराधान के सिद्धांत‘ किसके द्वारा प्रतिपादित किया गये थे ?
(a) Edwin Canon  एडविन कैनन
(b) Adam Smith।  एडम स्मिथ
(c) J.M. Keynes।  जे.एम. कीन्स
(d) Dalton   डाल्टन

13.  PROTECTION  संरक्षण  का अर्थ क्या होता है ?
(a) Restrictions imposed on import trade आयात व्यापार पर लगाया गया प्रतिबंध
(b) Protection to home industries  घरेलू उद्योगों का संरक्षण
(c) No free exchange of goods and services between two countries 
    दोनों देशों के बीच वस्तुओं और सेवाओं में मुक्त आदान प्रदान नहीं
(d) All of the above  उपरोक्त सभी

14. The problem of Economics arises from
अर्थशास्त्र की समस्या किससे उत्पन्न होती है
(a) Plenty साधनों की बहुलता 
(b) Scarcity of goods वस्तुओं की कमी
(c) More wants and less goods अधिक आवश्यकता और कम वस्तुएं
(d) All of the above उपरोक्त सभी

 
15. Agricultural income tax is a source of revenue to
कृषि आयकर किसके लिए राजस्व का स्रोत है
(a) Central Government  केंद्र सरकार
(b) State Government राज्य सरकार
(c) Local Administration स्थानीय प्रशासन
(d) Centre and State Governments  केन्द्र और राज्य सरकारें

16. Beyond a certain point deficit financing will certainly lead to
एक निश्चित बिंदु के पश्चात घाटे की वित्त व्यवस्था  निश्चित रूप से उत्पन्न करेगी 
(a) Inflation   मुद्रास्फीति
(b) Deflation  अवस्फीति
(c) Recession  मंदी
(d) Economic stagnation  आर्थिक स्थिरता

 
17. Zero-base budgeting was first introduced in
सार्वजनिक बजट में, शून्य आधारित बजट को पहली बार कहा पेश किया गया था
(a) United States of America  संयुक्त राज्य अमरीका
(b) United Kingdom   यूनाइटेड किंगडम
(c) France।  फ्रांस
(d) Sweden  स्वीडन

18. . इनमें कौन से मिलान सही हैं:-
1. पीली क्रांति- अंडे
2. सुनहरी क्रांति- तिलहन
3. गोल क्रांति- आलू
4. भूरी क्रांति- उर्वरक
A.1&2
B.1&3
C.2&3
D. 3 & 4

19. मुद्रा का अवमूल्यन (Devaluation) भुगतान संतुलन (BOP) घाटे को सही कर सकता है क्योंकि 
A.यह विदेशी मुद्रा में निर्यात की कीमत कम करता है और घरेलू मुद्रा में आयात की कीमत बढ़ाता है।
B. यह विदेशी मुद्रा में निर्यात की कीमत बढ़ाता है और घरेलू मुद्रा में आयात की कीमत कम करता है।
C. यह विदेशी मुद्रा में निर्यात और आयात की कीमत बढ़ाता है।
D. यह घरेलू मुद्रा में निर्यात और आयात की कीमत कम करता है।


20. नाबार्ड (NABARD) में भारत सरकार का कितना हिस्सा है?
A.72.5%
B.51%
C.100%
D.75%




















धन्यवाद

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Keynesian theory of money and prices , प्रो. कीन्स का मुद्रा तथा कीमतों का सिद्धांत

The Keynesian theory of money and prices मुद्रा तथा कीमतों का केंजीय सिद्धांत (प्रो. कीन्स) आधार : मुद्रा परिमाण के प्रतिष्ठित सिद्धांत की कमियां • क्लासिकी द्वि-विभाजन (dichotomy) : मुद्रा सिद्धांत तथा कीमत सिद्धांत अलग-अलग • मुद्रा के परिमाण तथा कीमतों में प्रत्यक्ष एवं आनुपातिक संबंध Direct and proportional relation between quantity of Money & prices • मुद्रा की तटस्थता Neutrality of money : स्थैतिक संतुलन Static Equilibrium प्रो. कींस के अनुसार : According to Keynes • मुद्रा सिद्धांत एवं कीमत सिद्धांत का एकीकरण Integration     वास्तविक एवं मौद्रिक क्षेत्रों (Real & Monetary sector) का  • मुद्रा की मात्रा में वृद्धि से कीमतों में वृद्धि लेकिन मुद्रा की मात्रा एवं कीमतों में अप्रत्यक्ष संबंध increase in prices due to increase in in quantity of money indirect relationship between quantity of money and prices मान्यताएं : Assumptions • उत्पादन के साधनों की पूर्ति  लोचदार (बेरोजगारी की स्थिति में) Supply of factors of...

General Equilibrium analysis सामान्य संतुलन विश्लेषण : उत्पादन एवं विनिमय का सामान्य संतुलन (उत्पादन मिश्रण)

सामान्य संतुलन विश्लेषण GENERAL EQUILIBRIUM आंशिक संतुलन विश्लेषण : Partial Equilibrium • जब एक बाजार को दूसरे बाजार से स्वतंत्र रूप से देखा जाए। सामान्य संतुलन विश्लेषण : General Equilibrium • जब वस्तु एवं साधन बाजार में पारस्परिक संबंध एवं पारस्परिक निर्भरता पाई जाए। • अर्थात कीमतों एवं मात्राओं को परिवर्तनशील माना जाए • सभी बाजारों में एक साथ संतुलन की व्याख्या करना हो। सामान्य संतुलन की दशाएं : Conditions • विनिमय एवं उपभोग का सामान्य संतुलन : Equilibrium of Exchange & Consumption ( वस्तुओं एवं सेवाओं का वितरण) • उत्पादन का सामान्य संतुलन (साधनों का आवंटन) General equilibrium of production ( Allocation of  Resources) • विनिमय एवं उत्पादन का सामान्य संतुलन : उत्पादन मिश्रण General equilibrium of Exchange & Production : Product Mix विनिमय एवं उपभोग सामान्य संतुलन : विशुद्ध विनिमय अर्थव्यवस्था : Pure Exchange Economy  मान्यताएं : Assumptions • विशुद्ध विनिमय अर्थव्यवस्था जिसमें उत्पादन नहीं होता है • दो वस्तुएं जिनका उपभोग किया जाता है • दो उपभोक्ता जिनके मध्य वस्तुओं...

सार्वजनिक व्यय के प्रभाव , effects of government expenditure

सार्वजनिक व्यय के प्रभावों को तीन भागों में विभाजित किया जा सकता है – 1. सार्वजनिक व्यय का उत्पादन पर प्रभाव  2. सार्वजनिक व्यय का वितरण पर प्रभाव  3. सार्वजनिक व्यय का आर्थिक जीवन पर प्रभाव  1.सार्वजनिक व्यय का उत्पादन पर प्रभाव  प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सरकार का प्रत्येक व्यय उत्पादक होता है । सामान्यतः औद्योगिक विकास पर जो भी किया जाता है उससे उत्पादन बढ़ता है किंतु सामाजिक सेवाओं पर किया गया व्यय भी लोगों की कार्यकुशलता बढ़ाकर अप्रत्यक्ष रूप से उत्पादन बढ़ाता है ।  प्रोफेसर डॉल्टन ने सार्वजनिक व्यय के उत्पादन पर पड़ने वाले प्रभावों को तीन भागों में विभाजित किया है – • कार्य करने एवं बचत करने की योग्यता पर प्रभाव  • कार्य करने एवं बचत करने की इच्छा पर प्रभाव  • विभिन्न क्षेत्रों एवं रोजगार में साधनों के स्थानांतरण पर प्रभाव  A.कार्य करने एवं बचत करने की योग्यता पर प्रभाव  सार्वजनिक व्यय कई प्रकार से कार्य करने की योग्यता को बढ़ा सकता है - • क्रयशक्ति में वृद्धि के द्वारा  : लोगों को वेतन, मजदूरी, पेंशन, भत्ते एवं अन्य भुगतान...