1. निम्न में से सार्क (SAARC) के बारे में कौन सा कथन सही नही है ?
(a) वर्तमान में सार्क के 8 सदस्य देश हैं
(b) इसकी स्थापना 1974 में बांग्लादेश में हुई थी
(c) इसका पहला सम्मेलन ढाका में आयोजित हुआ था
(d) इसका उद्देश्य दक्षिण एशिया में आपसी सहयोग को बढ़ावा देना है
2. अगर किसी देश का भुगतान संतुलन प्रतिकूल हो गया हो तो उसे किस संस्था द्वारा मदद दी जाती है ?
(a) विश्व बैंक
(b) विश्व व्यापार संगठन
(c) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(d) एशियाई विकास बैंक
3. निम्न में कौन सदस्य देशों के लिए कागजी मुद्रा को जारी करता है ?
(a) विश्व बैंक
(b) विश्व व्यापार संगठन
(c) एशियाई विकास बैंक
(d) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
4. निम्न में से किन्हें ब्रेटनवुड्स ट्विन्स कहा जाता है?
(a) IMF & IBRD
(b) IMF & WTO
(c) IBRD & WTO
(d) उपरोक्त में से कोई नही
5. अंतरराष्ट्रीय संगठन सार्क (SAARC) का मुख्यालय किस स्थान पर है?
(a) काठमांडू
(b) मनीला
(c) ढाका
(d) जकार्ता
6. निम्न में से कौन सा देश अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का नवीनतम सदस्य है?
(a) साइबेरिया
(b) ईरान
(c) सर्बिया
(d) नौरू
7. निम्न में से कौन सा कथन सही नही है?
(a) IMF & IBRD दोनों का मुख्यालय वाशिंगटन में है
(b) IMF & IBRD दोनों संयुक्त राष्ट्र संघ की संघटक संस्थाएं हैं
(c) IBRD को विश्व बैंक भी कहा जाता है
(d) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के वोट शेयर में भारत की हिस्सेदारी 10% है
8. डंकल प्रस्तावों का सम्बन्ध किससे है?
(a) विश्व बैंक
(b) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(c) विश्व व्यापार संगठन
(d) संयुक्त राष्ट्र संघ
9. निम्न में से कौन सी मुद्रा को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के SDR के मूल्यांकन में शामिल नही किया जाता है?
(a) येन
(b) युआन
(c) रुपया
(d) पौंड
10. निम्न में से कौन सी संस्था विश्व बैंक ग्रुप का अंग नही है?
(a) IBRD
(b) WTO
(c) IDA
(d) IFC
11. निर्यात संवर्धन इकाइयां वे फर्म होती हैं जिन से आशा की जाती है कि वो
A. केवल निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्रों में ही क्रियाशील होती हैं
B. आयातों की प्रति स्थापित करेगी
C. ISO-9000 के अंतर्गत खरी उतरती हैं
D. उत्पादन का बड़ा भाग निर्यात करती है
12. निम्न में से किस के निर्यात से भारत की निर्यात आय में सर्वाधिक योगदान होता है
A. कृषि उत्पाद
B. रत्न एवं आभूषण
C. मशीनरी
D. कपड़ा एवं रेडीमेड वस्त्र
13. निम्नलिखित में से कौन सा सदस्य राष्ट्रों के बीच श्रम और पूंजी की मुक्त गति की आज्ञा देता है
A. सीमा शुल्क संघ
B. आर्थिक संघ
C. साझा बाजार
D अधिमानी वाणिज्य प्रबंध
14. आर्थिक एकीकरण का सर्वाधिक उन्नत रूप कौन सा है
A. आर्थिक संघ
B. साझा बाजार
C. सीमा शुल्क संघ
D. मुक्त व्यापार क्षेत्र
15. अंतरराष्ट्रीय व्यापार के तुलनात्मक लागत सिद्धांत के अवसर लागत के रूप में किसने परिभाषित किया
A. डेविड रिकार्डो
B. एडम स्मिथ
C. प्रो.हैबरलर
D. हैक्शर ओलिन
Thanks
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें