1. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन ‘प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना’ के बारे में सही नहीं है ?
(A) इसकी शुरूआत मार्च 2015 में हुई थी।
(B) यह कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा लागू किया जाएगा।
(C) यह 300 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करेगा।
(D) इसका मुख्य ध्यान 10वीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों पर रहेगा।
2. ‘जवाहर ग्राम समृद्धि योजना’ कब शुरू की गई थी ।
(A) 1999
(B) 2001
(C) 1996
(D) 1995
3. निम्नलिखित कथनों में से कौन एक ‘इंदिरा आवास योजना’ के बारे में सही नहीं है?
(A) इसे वर्ष 1985-86 में शुरू किया गया था।
(B) वर्तमान में यह भारत निर्माण कार्यक्रम का हिस्सा है।
(C) इसके न्यूनतम 60% फंड को अनुसूचित जाति / बंधुआ मजदूरों के घरों के निर्माण के लिए प्रयुक्त किया जाता है।
(D) इसका वित्तीय बोझ 50:50 के अनुपात में केंद्र-राज्यों द्वारा साझा किया जाता है।
4. TRYSEM" कार्यक्रम का संबंध निम्न में से किनसे हैं ?
(A) ग्रामीण युवाओं को रोजगार देने
(B) शहरी युवाओं को रोजगार देने
(C) देश के गरीबों के पोषण स्तर को सुधारने
(D) गांवों के लिए सड़क संपर्क तैयार करने
5. सरसों का ‘न्यूनतम समर्थन मूल्य’ कौन तय करता है?
(A) वित्त आयोग
(B) कृषि एवं मूल्य लागत आयोग
(C) कृषि विपणन आयोग
(D) नाबार्ड
6. ‘राष्ट्रीय बागवानी मिशन’ कब शुरू किया गया था ?
(A) 2001-02
(B) 2010-11
(C) 2005-06
(D) 2007-08
7. भारत में खाद्यान्न उत्पादन के घटते क्रम में कौन सही है?
(A) चावल, गेहूं, मोटा अनाज और मक्का
(B) गेहूं, चावल, मोटा अनाज और मक्का
(C) चावल, गेहूं, मक्का और मोटा अनाज
(D) चावल, मक्का, गेहूं और मोटा अनाज
8.- व्यय कर को आयकर के विकल्प के रूप में किसने सुझाया था?
A. काल्डोर ने
B. डाल्टन ने
C. एडम स्मिथ ने
D. डेविड रिकार्डो ने
9.अमर्त्य सेन को अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार किस क्षेत्र में उनके योगदान के लिए दिया गया?
A. आदर्शक अर्थशास्त्र के क्षेत्र में
B. कल्याणकारी अर्थशास्त्र के क्षेत्र में
C. गरीबी एवं बेरोजगारी निवारण में योगदान के लिए
D. कृषि क्षेत्र में सुधारों के लिए
10.भारत में श्वेत क्रान्ति (White Revolution) का जनक किसे कहा जाता है?
A. अमर्त्य सेन
B. डॉ. एम स्वामीनाथन
C. नॉर्मन बोरलॉग
D. डॉ. वर्गीस कुरियन
11.भारत में बीमा कम्पनियों के लिए मुख्य विनियामक प्राधिकरण कौन सा है?
A. इरडा‘ (IRDA)
B. भारतीय रिजर्व बैंक
C. सेबी
D. वित्त आयोग
12. ‘इको मार्क’ किसी उत्पाद पर यह प्रमाणन के लिए दिया जाता है
A. यह पदार्थ पर्यावरण की दृष्टि से अनुकूल है।
B. पदार्थ अच्छी गुणवत्ता वाला है
C. पदार्थ का सरकार द्वारा किसी कंपनी विशेष द्वारा किया गया पेटेंट
D. उपरोक्त सभी सही है।
13. गिल्ट बाजार का क्या अर्थ है?
A. सोना एवं चांदी का बाजार
B. विदेशी विनिमय के लेनदेन का बाजार
C. सरकारी प्रतिभूतियों का बाजार
D. निजी स्टॉक एक्सचेंज बाजार
14. आर्थिक सर्वेक्षण प्रतिवर्ष संसद में कब प्रस्तुत किया जाता है?
A. आगामी वित्तीय वर्ष के बजट के प्रस्तुतीकरण से एक दिन पूर्व
B. प्रत्येक वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर
C. बजट सत्र आरंभ होने के 1 महीने के अंदर
D. आगामी वित्तीय वर्ष के बजट के प्रस्तुतीकरण के 1 माह के भीतर
15. कर सुधार समिति (Tax Reforms Committee) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया था?
A. रघुराम राजन को
B. डॉ मनमोहन सिंह को
C. वाई.वी रेड्डी को
D. राजा चेलैया को
16. आयुष्मान भारत – राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण मिशन (AB-NHPM) में निम्नलिखित में से कौन सी योजनाएं सम्मिलित हुई हैं?
A. राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना
B.. वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य बीमा योजना
C. राष्ट्रीय जीवन बीमा योजना
D. A & B दोनों
17. हेडलाईन मुद्रास्फीति’ को मापने के लिए भारत के निम्नलिखित मूल्य सूचकांकों में से कौन सा माना जाता है?
A.सकल घरेलू उत्पाद अवस्थिति (GDP Deflator)
B.उपभोक्ता मूल्य सूचकांक CPI
C. थोक मूल्य सूचकांक (WPI)
D. उपरोक्त सभी
18. नरसिंहम समिति का संबंध निम्न में से किससे है ?
A. कर सुधारों से
B. बैंकिंग सुधारों से
C. राजस्व वितरण सुधारों से
D. प्रशासनिक व्यवस्था सुधारो से
19. भारत द्वारा सबसे ज्यादा निर्यात किया जाने वाला कृषि पदार्थ है:-
A. चाय
B. कॉफी
C. बासमती चावल
D. गेहूं
20. सार्वजनिक वितरण प्रणाली का संचालन किसके द्वारा किया जाता है?
1- केंद्र सरकार
2- राज्य सरकार
A. केवल 1
B. केवल 2
C. दोनों 1 & 2
D. इनमें से कोई नहीं
• धन्यवाद।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें