NET JRF ECONOMICS MCQ'S
1.कल्याणकारी सुधार (Welfare) प्राप्ति में कौन सी पद्धति (Technique) होती है यदि बाह्यताएं (Externalities) विद्यमान है
A. विनियमन Regulations
B. संपत्ति अधिकारों का समनुदेशन और सौदेबाजी की अनुमति Property Rights & Bargaining
C. पीगू कर Pigouvian Tax
D. उपर्युक्त सभी All of above
2.अभिकथन (A) : फ्रीडमैन का तर्क है कि मुद्रा माँग फलन एक स्थायी फलन है |
तर्क (R) : फ्रीडमैन मुद्रा को एक प्रकार की परिसम्पत्ति मानते हैं, जिसमें संपदा धारक अपनी संपदा का एक भाग रख सकते हैं |
(A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है |
(A) और (R) दोनों सही हैं किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है |
(A) सही हैं, किंतु (R) सही नहीं है |
(A) सही नहीं है, किंतु (R) सही है |
3. प्रत्याशा-वर्धित फिलिप्स वक्र द्वारा वर्णित संबंध निम्नलिखित में से किसमें सही है ?
A. केवल दीर्घ अवधि में B. केवल अल्प अवधि में
C. अल्प अवधि और दीर्घ अवधि दोनों में D. न तो अल्प अवधि में और न दीर्घ अवधि में
4. सहकारिता क्षेत्र में एकल खिड़की प्रणाली निम्न में से किसका समन्वय करती है ?
(A) ग्रामीण ऋण की आपूर्ति
(B) कृषि आदानों की आपूर्ति
(C) विपणन सुविधाओं के विस्तार
(D) भण्डारण सुविधाओं के निर्माण
नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर का चयन करें :
1. A और B 2. A, B, C और D
3. A, B और C 4. C और D
5.अभिकथन (A) : व्यापार की आय शर्तों में सुधार का होना आयात की क्षमता में वृद्धि का सूचक होता है |
तर्क (R) : व्यापार की सकल वस्तु-विनिमय शर्तों में आयात की मात्रा से गुणा करके व्यापार की आय शर्तों को ज्ञात किया जा सकता है |
नीचे दो कथन दिए गए हैं जिनमें एक अभिकथन (A) है और दूसरा तर्क (R) | प्रश्नों के उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करके करें :
1. (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) की सही व्याख्या है |
2. (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है |
3. (A) सही है, परन्तु (R) गलत है |
4. (A) गलत है, परन्तु (R) सही है |
6. पूँजीवादी अर्थव्यवस्था के लिए, नवीन प्रतिष्ठित अर्थशास्त्र का प्राथमिक उद्देश्य निम्नलिखित में से किसकी व्याख्या करना है ?
1. व्यापार चक्र घटना
2. अल्प बेरोजगारी
3. मजदूरी-कीमत जड़ता
4. सरकारी नीतियों की प्रभावकारिता
7. अभिकथन (A) : तुलनात्मक लाभ की तर्ज पर अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार वर्तमान संसाधनों की वितरणात्मक दक्षता में सुधार लाता है |
कारण (R) : अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार संवृद्धि का इंजन है |
1. (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है |
2. (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है |
3. (A) सही है, लेकिन (R) गलत है |
4. (A) गलत है, लेकिन (R) सही है |
8.कराधान के भुगतान की योग्यता का सिद्धान्त किस आदर्शवादी धारणा के साथ तार्किक रूप से सर्वाधिक संगत है ?
A. कर निरपेक्षता
B. क्षैतिजीय समता
C. मूल्य संवर्धित कराधान
D. उर्ध्वाधर समता
9. इष्टतम प्रशुल्क के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
(a) लाभार्थी देश विश्व बाजार में किसी विशेष वस्तु के बारे में बड़ा उत्पादक देश होता है |
(b) इष्टतम प्रशुल्क में विचलन से कल्याण में गिरावट प्राप्त होगी |
उपरोक्त में से कौनसा कथन सही है ? नीचे दिए गए कूट में से उत्तर दीजिए :
(a) और (b) दोनों सही हैं |
(a) और (b) में से कोई भी सही नहीं है |
केवल (a) सही है |
केवल (b) सही है |
10. यदि किसी वर्ष सरकार का सकल राजकोषीय घाटा ₹ 3,00,000 करोड है, राजस्व घाटा ₹ 1,50,000 करोड है और ब्याज भुगतान ₹ 80,000 करोड है, उस वर्ष सरकार का प्राथमिक घाटा कितना है ?
₹ 70,000 करोड
₹ 23,000 करोड
₹ 2,20,000 करोड
₹ 1,50,000 करोड
11. माँग फलन P = 10 – 2x -0.5 x2 के लिए x = 2 के मान पर माँग की लोच कितनी होगी ?
A. शून्य
B. 0.5
C. 1
D. 1.5
12. निम्नलिखित में से कौन-सी योजना भारत में महिलाओं के उत्थान के लिए नहीं है ?
A. बेटी बचाओ, बेटी पढाओ
B. सुकन्या समृद्धी योजना
C जेन्डर बजटिंग
D उजाला (UJALA) योजना
13. जब उत्पादन में वृद्धि होती है, तो अल्पावधि में, निम्नलिखित लागतों में से कौन सी लागत में निरंतर कमी आनी चहिए ?
A. कुल परिवर्तनशील लागत
B. कुल स्थिर लागत
C. औसत परिवर्तनशील लागत
D. औसत स्थिर लागत
14. निम्नलिखित में से किस चर को आर्थिक विश्लेषण में प्रवाह चर नहीं माना जाता है ?
A. पूर्ति तथा माँग
B. बचत तथा निवेश
C. मुद्रा पूर्ति तथा सार्वजनिक ऋण
D. निर्यात तथा आयात
15. निम्नलिखित आरेख पर विचार कीजिए जो बढ रही लागत के अंतर्गत वस्तु के उत्पादन को दर्शाता है | यदि वस्तु पर इकाई कर अधिरोपित किया जाता है तो क्रेता पर पड़ने वाले कर भार की राशि क्या होगी ?
A. NL
B. LQ
C. LR
D. RQ
16. निम्नलिखित तरल परिसम्पत्तियों को अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए :
(a) सावधि जमा
(b) बचत जमा
(c) करेंसी
(d) माँग जमा
निम्नलिखित कूटों से उत्तर चुनिए :
A. d, a, b, c B. c, d, b, a
C. a, b, d, c D. b, a, c, d
D.
1. 17. सार्वजनिक व्यय में संकेन्द्रण और विस्थापन प्रभाव की अवधारणा का श्रेय किसे दिया जाता है ?
A. पीकॉक एंड वाइजमैन
B. प्रेस्ट एंड लिठ्ठल
C. पीगू एंड जे.के.मेहता
D. केनेथ ऐरो एंड पॉल.ए. सैम्यूल्सन
18. GST के अंतर्गत माल के वर्गीकरण के लिए प्रयुक्त कोड है :
A. N.I.C.
B. H.S.N.
C. G.S.T.N.
D. I.T.C.
19. देश के जनसंख्या पिरामिड से निम्नलिखित में से क्या प्रदर्शित होता है ?
A. जनसंख्या का ग्रामीण – शहरी वितरण
B. जनसंख्या का युवा – वृद्ध वितरण
C. जनसंख्या का आयु और लिंग अनुसार वितरण
D. जनसंख्या का लिंगानुसार वितरण
20. निम्नलिखित में से कौन सा जे.ई. मीड के मॉडल की विशेषता नहीं है ?
A. पूर्ण प्रतिस्पर्धा विद्यमान है |
B. अर्थव्यवस्था उपभोक्ता वस्तुओं और उत्पादक वस्तुओं का उत्पादन करती है |
C. उपभोग और पूंजीगत वस्तुओं के बीच पूर्ण प्रतिस्थानापन संभव है |
D. यह जनसंख्या वृद्धि दर और बचत वृद्धि दर के बीच संबंध की जांच करता है |
21. एडम स्मिथ ने निम्नलिखित में से किसका समर्थन किया है ?
(a) मुक्त अर्थ व्यवस्था
(b) अदृश्य शक्ति
(c) मुक्त व्यापार नीति
(d) प्रतिस्पर्धात्मक बाजार
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
A. (a) और (b)
B. (b) और (c)
C. (a), (b) और (c)
D. (a), (b), (c) और (d)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें