सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अनुकूलतम जनसंख्या सिद्धांत , optimum population theory in Hindi

      अनुकूलतम जनसंख्या सिद्धांत
    Optimum Population Theory (Modern theory)

1924 में एडविन कैनन : ब्रिटिश अर्थशास्त्री
डॉल्टन,  रॉबिन्स, हिक्स, बोल्डिंग आदि ने इसमें सहयोग दिया ।

सिद्धांत 
यह सिद्धांत स्पष्ट करता है कि किसी देश में जनसंख्या वृद्धि लाभदायक है या हानिकारक किसी देश के विकास के लिए कौन से जनसंख्या अनुकूल हैं ।
अनुकूलतम जनसंख्या वह होती हैं जिस पर देश में प्रति व्यक्ति वास्तविक आय अधिकतम हो जाती हैं। प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि होने पर जनसंख्या में वृद्धि होनी चाहिए।
डाल्टन :  “अनुकूलतम जनसंख्या वह है जो प्रति व्यक्ति आय अधिकतम प्रदान करें ।“ 

प्रो. बोल्डिंग :  “जिस पर जीवन स्तर अधिकतम होता है ।
प्रो. हिक्स : “अनुकूलतम जनसंख्या वह है जिस पर प्रति व्यक्ति उत्पादन अधिकतम हो ।“ 

मान्यताएं (Assumptions)
• कार्यशील जनसंख्या (working population) का कुल जनसंख्या से अनुपात स्थिर
• जनसंख्या वृद्धि के साथ प्राकृतिक संसाधन, पूंजी स्टॉक एवं तकनीकी ज्ञान स्थिर।

सिद्धांत की व्याख्या 
अनुकूलतम जनसंख्या वह होती हैं जो प्राकृतिक एवं अन्य संसाधनों का अधिकतम उपयोग करने के लिए आवश्यक हो।
 (1) जनाभाव : Under Population
अनुकूलतम जनसंख्या से कम जनसंख्या होने पर प्रति व्यक्ति आय कम होती हैं । ऐसे में जनसंख्या बढ़ने पर

 उत्पादन बढ़ता है क्योंकि इस समय साधनों का पूर्ण उपयोग नहीं हो पाता है अतः जनसंख्या वृद्धि के साथ-साथ साधनों का पूर्ण उपयोग (विदोहन) होने लगता है। अतः जनसंख्या में वृद्धि आवश्यक हो जाती है ।
(2)जनाधिक्य : Over Population
अनुकूलतम जनसंख्या से अधिक जनसंख्या को जनाधिक्य कहते हैं। ऐसे में जनसंख्या का ठीक प्रकार से उपयोग नहीं हो पाता है जिससे प्रति व्यक्ति आय में कमी होने लगती हैं। प्राकृतिक साधनों का अनुकूलतम प्रयोग करने हेतु आवश्यक है कि जनसंख्या में कमी हो ।
(3).अनुकूलतम जनसंख्या : Optimum Population
जब अर्थव्यवस्था में उपलब्ध साधनों का सर्वोत्तम उपयोग होने लगता है तो अधिकतम उत्पादन प्राप्त होता है तथा प्रति व्यक्ति आय भी अधिकतम हो ।



Population
(Crore)                 PCI (₹)
   5                         200
  10                        300
  15                       400
  20                       300
  25                       200

Dalton 
M  =  A – O / O 
A = Actual Population
O = Optimum Population


प्रो. क्लार्क के विचार : J.B. Clark
अनुकूलतम जनसंख्या का बिंदु स्थिर नहीं रहता है बल्कि उसमें परिवर्तन होता रहता है जिसके निम्न कारण है :-
• जनसंख्या में परिवर्तन
• पूंजी में परिवर्तन 
• औद्योगिक संगठन में परिवर्तन 
• उत्पादन तकनीक में परिवर्तन 
• उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं में परिवर्तन

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Keynesian theory of money and prices , प्रो. कीन्स का मुद्रा तथा कीमतों का सिद्धांत

The Keynesian theory of money and prices मुद्रा तथा कीमतों का केंजीय सिद्धांत (प्रो. कीन्स) आधार : मुद्रा परिमाण के प्रतिष्ठित सिद्धांत की कमियां • क्लासिकी द्वि-विभाजन (dichotomy) : मुद्रा सिद्धांत तथा कीमत सिद्धांत अलग-अलग • मुद्रा के परिमाण तथा कीमतों में प्रत्यक्ष एवं आनुपातिक संबंध Direct and proportional relation between quantity of Money & prices • मुद्रा की तटस्थता Neutrality of money : स्थैतिक संतुलन Static Equilibrium प्रो. कींस के अनुसार : According to Keynes • मुद्रा सिद्धांत एवं कीमत सिद्धांत का एकीकरण Integration     वास्तविक एवं मौद्रिक क्षेत्रों (Real & Monetary sector) का  • मुद्रा की मात्रा में वृद्धि से कीमतों में वृद्धि लेकिन मुद्रा की मात्रा एवं कीमतों में अप्रत्यक्ष संबंध increase in prices due to increase in in quantity of money indirect relationship between quantity of money and prices मान्यताएं : Assumptions • उत्पादन के साधनों की पूर्ति  लोचदार (बेरोजगारी की स्थिति में) Supply of factors of...

General Equilibrium analysis सामान्य संतुलन विश्लेषण : उत्पादन एवं विनिमय का सामान्य संतुलन (उत्पादन मिश्रण)

सामान्य संतुलन विश्लेषण GENERAL EQUILIBRIUM आंशिक संतुलन विश्लेषण : Partial Equilibrium • जब एक बाजार को दूसरे बाजार से स्वतंत्र रूप से देखा जाए। सामान्य संतुलन विश्लेषण : General Equilibrium • जब वस्तु एवं साधन बाजार में पारस्परिक संबंध एवं पारस्परिक निर्भरता पाई जाए। • अर्थात कीमतों एवं मात्राओं को परिवर्तनशील माना जाए • सभी बाजारों में एक साथ संतुलन की व्याख्या करना हो। सामान्य संतुलन की दशाएं : Conditions • विनिमय एवं उपभोग का सामान्य संतुलन : Equilibrium of Exchange & Consumption ( वस्तुओं एवं सेवाओं का वितरण) • उत्पादन का सामान्य संतुलन (साधनों का आवंटन) General equilibrium of production ( Allocation of  Resources) • विनिमय एवं उत्पादन का सामान्य संतुलन : उत्पादन मिश्रण General equilibrium of Exchange & Production : Product Mix विनिमय एवं उपभोग सामान्य संतुलन : विशुद्ध विनिमय अर्थव्यवस्था : Pure Exchange Economy  मान्यताएं : Assumptions • विशुद्ध विनिमय अर्थव्यवस्था जिसमें उत्पादन नहीं होता है • दो वस्तुएं जिनका उपभोग किया जाता है • दो उपभोक्ता जिनके मध्य वस्तुओं...

सार्वजनिक व्यय के प्रभाव , effects of government expenditure

सार्वजनिक व्यय के प्रभावों को तीन भागों में विभाजित किया जा सकता है – 1. सार्वजनिक व्यय का उत्पादन पर प्रभाव  2. सार्वजनिक व्यय का वितरण पर प्रभाव  3. सार्वजनिक व्यय का आर्थिक जीवन पर प्रभाव  1.सार्वजनिक व्यय का उत्पादन पर प्रभाव  प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सरकार का प्रत्येक व्यय उत्पादक होता है । सामान्यतः औद्योगिक विकास पर जो भी किया जाता है उससे उत्पादन बढ़ता है किंतु सामाजिक सेवाओं पर किया गया व्यय भी लोगों की कार्यकुशलता बढ़ाकर अप्रत्यक्ष रूप से उत्पादन बढ़ाता है ।  प्रोफेसर डॉल्टन ने सार्वजनिक व्यय के उत्पादन पर पड़ने वाले प्रभावों को तीन भागों में विभाजित किया है – • कार्य करने एवं बचत करने की योग्यता पर प्रभाव  • कार्य करने एवं बचत करने की इच्छा पर प्रभाव  • विभिन्न क्षेत्रों एवं रोजगार में साधनों के स्थानांतरण पर प्रभाव  A.कार्य करने एवं बचत करने की योग्यता पर प्रभाव  सार्वजनिक व्यय कई प्रकार से कार्य करने की योग्यता को बढ़ा सकता है - • क्रयशक्ति में वृद्धि के द्वारा  : लोगों को वेतन, मजदूरी, पेंशन, भत्ते एवं अन्य भुगतान...