1. चाकू धार की समस्या (Knife-edge Problem) निम्न में से किस मॉडल से संबंधित है
A. काल्डोर Kaldor
B. डोमर Domar
C. हैरोड Harod
D. स्वान Swan
2. निम्न में से कौन सा जोड़ा सही सुमेलित (Correct Pairs) हैं
A. लर्निंग बाय डूइंग : बी.एस. मिन्हास
B. स्वर्णिम युग (Golden Age) : केनेथ एरो
C. CES उत्पादन फलन P.F. : आर.एम. सोलो
D. तकनीकी प्रगति (Technical Progress) : जॉन रॉबिंसन
3. निम्न में से कौन सा आर्थिक वृद्धि का मॉडल तकनीकी प्रगति को तटस्थ (neutrality of Technical progress) मानता है
A. हैरोड मॉडल Harod Model
B. सोलो मॉडल Solow Model
C. A & B दोनों Both A & B
D. दोनों में से कोई नहीं None
4. हैरोड डोमर समीकरण g = s/v में v क्या प्रदर्शित करता है
A. देश में पूंजी स्टॉक का मूल्य Value of capital stock
B. वृद्धिशील पूंजी उत्पाद अनुपात Incremental Capital-Output Ratio
C. देश में पूंजी स्टॉक में परिवर्तन Change in Capital stock
D. इनमें से कोई नहीं None
5. लेविस के द्वि-क्षेत्रीय मॉडल (Lewis two sector model) की निम्न में से कौन सी मान्यता सही ( correct Assumption) हैं
A. शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी की उच्च दर
High unemployment in urban areas
B. वास्तविक मजदूरी में वृद्धि increase in real wages
C. ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च सीमांत उत्पादकता
High marginal productivity in rural areas
D. ग्रामीण क्षेत्र में असीमित श्रम
unlimited supply of labour in rural areas
6. आर्थिक विकास के रोजेंस्टीन रोदान मॉडल में निम्न में से मुख्य अविभाजित (indivisibility) क्या है
A. सेवाएं Services
B. कृषि Agriculture
C. आधारभूत संरचना infrastructure
D. पूर्ति Supply
7. निम्न में से मानव विकास सूचकांक (HDI) में निम्न तीन घटकों (Components) को सम्मिलित किया जाता है
I. जीवन प्रत्याशा Life expectancy
II. प्रति व्यक्ति आय PCI (Living standard)
III. रोजगार का स्तर Level of Employment
IV. शिक्षा Education
V. लिंग Gender
सही कूट का चयन कीजिए :
A. I , II , III
B. I , II , IV
C. I , IV, V
D. I , II , V
8. प्रोफ़ेसर रोस्टोव के अनुसार आर्थिक विकास विभिन्न अवस्थाओं का सही क्रम है
I. अत्यधिक उपभोग की अवस्था High Consumption
II. उत्कर्ष से पूर्व की अवस्था Pre condition of Take-off
III. परंपरागत समाज Traditional Society
IV. उत्कर्ष अवस्था Take-off
V. परिपक्वता की ओर अग्रसर Drive to Maturity
निम्न में से सही कूट का चयन कीजिए
A. II , III, I, V , IV
B. II , V, I, III, IV
C. III, V, IV, II, I
D. III, II, IV, V, I
9. निम्न में से कौन सी विशेषता J.E. मीड के मॉडल की नहीं है
A. पूर्ण प्रतियोगिता का पाया जाना Perfect Competition
B. अर्थव्यवस्था में उपभोग एवं उत्पादक वस्तुओं का निर्माण
Generation of consumption & producer goods in economy
C. उपभोग एवं पूंजीगत वस्तुओं में पूर्ण प्रतिस्थापन संभव
Perfect substitution possible between consumption & capital goods
D. यह जनसंख्या वृद्धि दर एवं पूंजी वृद्धि दर के मध्य में संबंध को बताता है relationship between growth rate of population and capital both
10. लाइबेन्स्टीन ने अपने क्रांतिक न्यूनतम प्रयास सिद्धांत (Critical minimum effort theory) में जनसंख्या को कौन सा साधन माना है
A. आय सृजन करने वाला
B. निवेश प्रेरित करने वाला
C. आय में कमी करने वाला
D. बाजार का विस्तार करने वाला
11. निम्न में से कौन सा कथन शुम्पीटर के आर्थिक विकास मॉडल के संदर्भ में सही हैं (correct statement : Schumpeter economic development model)
I. आर्थिक विकास बैंकों की साख सृजन प्रक्रिया द्वारा संभव होता है
II. पूंजीवादी अर्थव्यवस्थाओं का विकास व्यापार चक्रों के कारण होता है
III. आर्थिक विकास लोकतांत्रिक अर्थव्यवस्थाओं में होता है
सही कूट का चयन कीजिए
A. I , II & III
B. I &. II
C. I &. III
D. II &. III
12. हैरोड डोमर मॉडल के अनुसार यदि अर्थव्यवस्था में वास्तविक वृद्धि दर (Ga) =10% तथा अभीष्ट वृद्धि दर (Gw) = 8% हो तो इससे होगा
A. मुद्रा स्फीति Inflation
B. बेरोजगारी Unemployment
C. मुद्रा अवस्फीति Deflation
D. स्टैगफ्लेशन Stagflation
13. बड़े धक्के का सिद्धांत (Big push theory) निम्न में से किस विचार पर आधारित हैं
A. जनसंख्या का आकार size of population
B. बाह्य मितव्ययिताएं external economies
C. आंतरिक मितव्ययिताएं internal economies
D. इनमें से कोई नहीं None of above
14. रोदान के अनुसार अर्थव्यवस्था में विकास की सर्वोत्तम विधि हैं
A. अर्थव्यवस्था को जानबूझकर असंतुलित (Unbalanced) करना
B. व्यापक सामाजिक विकास कार्यक्रम Social Development Prog.
C. निवेश का एक वृहत एवं संतुलित कार्यक्रम Balanced Prog.
D. उपरोक्त में से कोई नहीं None
15. वर्तमान समय में विकसित देशों में समृद्धि (Growth factor of developed countries) का सबसे प्रमुख कारक कौन सा है
A. जनसंख्या नियंत्रण population control
B. ऊंची बचत दर high savings rate
C. ऊंची ब्याज दर high interest rate
D. नवीन ज्ञान का सृजन generation of new knowledge
16. लाभ की दर स्थिर (constant rate of profit) रहने पर यदि पूंजी उत्पाद अनुपात (COR) बढ़ जाए तो ऐसी तकनीकी प्रगति (Technical Progress) को क्या कहा जाएगा
A. श्रम प्रधान labour intensive
B. पूंजी प्रधान capital intensive
C. तटस्थ neutral
D. लर्निंग बाय डूइंग learning by doing
17. निम्नलिखित में से कौन एक नव प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री (Neo classical Economist) नहीं है
A. रॉबर्ट सोलो R. Solow
B. जे.ई मीड J.E. Mead
C. टी. डब्ल्यू. स्वान T.W. Swan
D. पॉल रोमर P. Romer
18. बड़े धक्के का सिद्धांत ( Big Push theory) किसने प्रतिपादित किया
A. हैरोड
B. जॉन रॉबिंसन
C. डोमर
D. रोजेंस्टीन रोदान
19. वृद्धि मॉडल में मुद्रा (Money) का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ?
A. जॉन रॉबिंसन
B. हैरोड
C. डोमर
D. रोजेंस्टीन रोदान
20. संतुलित वृद्धि का सिद्धांत (Balanced Growth theory) निम्न में से किसने प्रतिपादित किया
A. प्रो. लेविस
B. प्रो. रोस्टोव
C. आर. नर्कसे
D. हैरोड डोमर
Thanks
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें