मांग की लोच , मांग की कीमत लोच , मांग की लोच की श्रेणियां , मांग की लोच को मापने की विधियां , मांग की लोच को प्रभावित करने वाले तत्व
मांग की कीमत लोच : Price Elasticity of Demand
किसी वस्तु की कीमत में परिवर्तन होने से उस वस्तु की मांग मात्रा में जो परिवर्तन होता है, उसका माप मांग की लोच हैं।
मांग की कीमत लोच =
मांग मात्रा में % परिवर्तन ÷ कीमत में % परिवर्तन
वस्तु की कीमत एवं मांग में विपरीत दिशा में परिवर्तन होता है अतः मांग की लोच ऋणात्मक होती है।
मांग की लोच की श्रेणियां : Degrees
1. पूर्णतया लोचदार मांग: perfectly elastic demand
इस स्थिति में वस्तु की कीमत के स्थिर रहने पर मांग मात्रा घटती बढ़ती हैं। कीमत में थोड़ी सी वृद्धि से मांग मात्रा शून्य हो सकती हैं।
2. इकाई से अधिक : सापेक्षतया लोचदार : more elastic
E >1
इस स्थिति में कीमत में अनुपातिक परिवर्तन की तुलना में वस्तु की मांग मात्रा में अनुपातिक परिवर्तन अधिक होता है। (विलासिता वस्तुओं में)
जैसे : कीमत में 10% के परिवर्तन से मांग मात्रा में 20% परिवर्तन
जब वस्तु की कीमत कम होने पर कुल व्यय बढ़ता है तो कीमत लोच इकाई से अधिक होती हैं।
3. इकाई के बराबर लोच : unitary elastic demand : E = 1
इसमें कीमत में अनुपातिक परिवर्तन एवं मांग मात्रा में अनुपातिक परिवर्तन समान होता है ।
जैसे : कीमत में 10% परिवर्तन से मांग मात्रा में 10% का परिवर्तन ।
इस स्थिति में वस्तु का मांग वक्र आयताकार अतिपरवलय होता है अर्थात इस वक्र के नीचे खींचे गए आयतो का क्षेत्रफल समान होता है । यह बताता है कि कीमत के घटने बढ़ने से कुल खर्चा समान रहता है।
4. इकाई से कम: बेलोचदार मांग: inelastic demand (E < 1)
इसमें वस्तु की कीमत में अनुपातिक परिवर्तन की तुलना में वस्तु की मांग मात्रा में अनुपातिक परिवर्तन कम होता है ।
जैसे कीमत में 10% के परिवर्तन से मांग मात्रा में 5% का परिवर्तन ।
इस स्थिति में वस्तु की कीमत कम होने पर कुल व्यय घटता है कीमत बढ़ने पर कुल व्यय भी बढ़ता है।
5. पूर्णतया बेलोचदार मांग (शून्य लोच): perfectly inelastic
इसमें वस्तु की कीमत में परिवर्तन से मांग मात्रा में कोई परिवर्तन नहीं होता है जिससे मांग वक्र वाई अक्ष के समांतर होता है ।
कीमत लोच मापने की विधियां : Methods
1.अनुपातिक अथवा प्रतिशत विधि : percentage method
मांग की कीमत लोच =
मांग मात्रा में % परिवर्तन ÷ कीमत में % परिवर्तन
Ex. 1 किसी वस्तु की कीमत 10% गिरने पर वस्तु की मांग 10 इकाइयों से बढ़कर 40 इकाइयां हो जाती हैं। मांग की कीमत लोच ज्ञात करें ।
मांग में प्रतिशत परिवर्तन = Q1 - Q2 ÷ Q
= 14 – 10 ÷ 10 = 40%
मांग की लोच =
मांग में % परिवर्तन ÷ कीमत में % परिवर्तन
= 40/10 = 4.
अर्थात मांग की लोच इकाई से अधिक (e > 1) हैं ।
उदाहरण 2 : किसी वस्तु की कीमत ₹7 से बढ़कर ₹10 हो जाए तो उसकी मांग 6 इकाइय से 4 इकाइयां रह जाती हैं तो कीमत लोच ज्ञात करें।
उदाहरण 3 : अनार की कीमत ₹100 होने पर मांग 250 ग्राम है। कीमत ₹50 होने पर मांग बढ़कर 750 ग्राम हो जाती हैं । मांग की कीमत लोच ज्ञात करें ।
2.ज्यामिति विधि(बिंदु विधि): geometric /point method
जब मांग वक्र के किसी एक बिंदु पर लोच ज्ञात करनी हो तो इस विधि का प्रयोग करते हैं।
कीमत लोच =
मांग वक्र का निम्न भाग ÷ मांग वक्र का ऊपरी भाग
3.व्यय विधि : expenditure method
कीमत में परिवर्तन के कारण कुल व्यय में परिवर्तन के आधार पर मांग की कीमत लोच मापी जाती हैं।
• लोचदार मांग (इकाई से अधिक)
कीमत एवं कुल व्यय में विपरीत संबंध
• इकाई लोच मांग : (ऐकिक लोच)
इसमें कीमत में परिवर्तन होने पर भी कुल व्यय स्थिर रहता है ।
• बेलोचदार मांग (इकाई से कम)
कीमत एवं कुल व्यय में धनात्मक संबंध ।
कीमत मांग कुल व्यय
10 100 1000
20 600 1200
उदाहरण : किसी वस्तु की कीमत ₹11 प्रति इकाई होने पर 8 इकाइयां खरीदी जाती हैं।कीमत ₹8 होने पर 11 इकाइयां खरीदी जाती हैं।कुल व्यय विधि से मांग की कीमत ज्ञात करें।
कीमत मांग कुल व्यय
11 8 88
8 11 88
दोनों ही स्थितियों में कुल व्यय समान हैं अतः मांग की लोच इकाई के बराबर (e = 1) होगी।
मांग की लोच के निर्धारक घटक
• वस्तु की प्रकृति
आवश्यक : बेलोचदार
आरामदायक : इकाई लोचदार
विलासिता : अधिक लोचदार
• प्रतिस्थापन वस्तुओं की उपलब्धता
उपलब्ध होने पर : लोचदार
उपलब्ध नहीं होने पर : कम लोचदार (बेलोचदार)
• वस्तुओं के विभिन्न उपयोग
विभिन्न उपयोग होने पर : लोचदार मांग
एक उपयोग होने पर : बेलोचदार
• उपभोक्ता के बजट में वस्तु की महत्वता
वस्तु पर अधिक अनुपात में व्यय : लोचदार
कम अनुपात में व्यय : कम लोचदार
• उपभोग स्थगित करना
उपभोग स्थगित कर सकते हैं : लोचदार
उपभोग करना अनिवार्य : बेलोचदार
• उपभोक्ता की आदत
उपभोक्ता के आदी होने पर : बेलोचदार
• समयावधि
अल्पकाल : बेलोचदार , दीर्घकाल : लोचदार
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें