सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

रिकार्डो का आर्थिक विकास सिद्धांत, आर्थिक विकास का रिकॉर्डो सिद्धांत, आर्थिक विकास का प्रतिष्ठित सिद्धांत, आर्थिक विकास का क्लासिकल सिद्धांत



Economic Development theory by Ricardo 
आर्थिक विकास का रिकार्डो का सिद्धांत

Book : the principles of political economy and taxation (1817)
The basic theme of the model was the development of the economy from a progressive state into a stationary state
अर्थव्यवस्था का विकास वृद्धि मान अवस्था से स्थिर अवस्था की ओर
Theory argue that economic growth will decreases because of an increasing population and limited resources.
आर्थिक विकास में कमी का कारण जनसंख्या में वृद्धि एवं भूमि की सीमितता

Assumptions मान्यताएं
• Two sector Economy : Agriculture & Industry (कृषि एवं उद्योग)
• Land is fixed in quantity but differ in quality heterogeneous land
भूमि की मात्रा स्थिर तथा भूमि की उर्वरा शक्ति में अंतर.
• Land is used to produce only corn भूमि का प्रयोग अनाज उत्पादन हेतु
• The labour and capital are variable inputs. श्रम एवं पूंजी परिवर्तनशील
• Workers are paid subsistence wage. जीवन निर्वाह मजदूरी
• Diminishing returns  घटते प्रतिफल
• Malthusian theory of population माल्थस का जनसंख्या सिद्धांत
• perfect competition : uniform rate of profit  पूर्ण प्रतियोगिता
• three factors of production land labour and capital 
• उत्पादन के तीन साधन भूमि श्रम एवं पूंजी

Role of distribution वितरण की भूमिका
  Marginal Principle सीमांत अवधारणा :  share of rent (लगान) in NI
  Surplus Principle आधिक्य अवधारणा : remaining share wages and profit
• wage rate = wage fund ÷ number of workers = subsistence wage
मजदूरी दर = मजदूरी कोष ÷ श्रमिकों की संख्या = निर्वाह मजदूरी
• Rate of profit = surplus ÷ capital         =       surplus = Wages
लाभ की दर = आधिक्य ÷ पूंजी
• Wages = circulating capital 
so there is an inverse relationship between Wage and rate of profit
लाभ की दर एवं मजदूरी में विपरीत संबंध
Rent is determined at the margin of production both intensive margin and extensive margin

Model of development : आर्थिक विकास का मॉडल
Economic growth takes place due to Capital accumulation
आर्थिक विकास की प्रक्रिया पूंजी संचय द्वारा
• Capital accumulation is by Capitalist, through investment
पूंजी संचय पूंजीपति द्वारा - निवेश के द्वारा
• Investment comes from profits (Saving) निवेश लाभ/ बचतों पर निर्भर 
यह बचत(अतिरेक) भूमिपति तथा पूँजीपति करते है जो लाभ की दर पर निर्भर करता है।
• Profits earned by the capitalists depend on the growth of Agricultural output  ( food) पूंजीपति का लाभ कृषि उत्पादन की वृद्धि पर निर्भर
• Other factors of Capital Accumulation : Tax & Free Trade
 पूंजी संचय के अन्य साधन : कर : दिखावटी उपभोग पर , स्वतंत्र व्यापार

• Two sector Economy : Agriculture & industry
अर्थव्यवस्था के दो क्षेत्र : कृषि एवं उद्योग
कृषि क्षेत्र : Agriculture sector
• As growth takes place, demand for food increases and intensive and extensive margins of land increases. आर्थिक विकास के साथ-साथ खाद्यान्नों की मांग बढ़ती हैं जिससे विस्तृत एवं गहन कृषि में वृद्धि
• Diminishing returns in agriculture that causes food prices to rise and result in rise of wages of workers which squeeze profits. कृषि में घटते प्रतिफल से खाद्यान्न कीमतों में वृद्धि , लाभ एवं मजदूरी में वृद्धि
• Total rents and wages increases लगान एवं मजदूरी में वृद्धि

Industrial sector  औद्योगिक क्षेत्र में
Rate of profit is same in industry and Agriculture.
Corn is paid as Wages
 with growth, labour input increases, total wages increases 
profits fall, investment falls and also rate of capital accumulation.

आर्थिक विकास के एजेंट
• There are three agents of production that participate in the process of growth of output  अर्थव्यवस्था में तीन एजेंट भूमिपति, पूंजीपति, श्रमिक
• stationary state स्थिर अवस्था : This squeezes out profits which eventually falls to zero. लाभ की मात्रा शून्य

Stationary state स्थिर अवस्था
• Capital accumulation - output increases पूंजी संचय : उत्पादन में वृद्धि
• more labour is employed, total wages paid increases, population increases,
• as demand for corn increases, inferior land is cultivated - extensive margin 
• or existing land is over cultivated - intensive margin 
• rents increases, margin expands,
• Profits for investment falls, and growth rate falls.
• This leads to stationary state.


Solution for stationary state 
स्थिर अवस्था को दूर करना
• growth can be restored through Import of corn (International trade)
अनाज का आयात (अंतरराष्ट्रीय व्यापार)
• Repel the corn laws which is beneficial to landlords only
भूपतियों को लाभ पहुंचाने वाले कानूनों की समाप्ति
• Protection leads to increase in corn prices as the margin increases
संरक्षण विधि का प्रयोग
• This increases rent, not profits which are consumed

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Keynesian theory of money and prices , प्रो. कीन्स का मुद्रा तथा कीमतों का सिद्धांत

The Keynesian theory of money and prices मुद्रा तथा कीमतों का केंजीय सिद्धांत (प्रो. कीन्स) आधार : मुद्रा परिमाण के प्रतिष्ठित सिद्धांत की कमियां • क्लासिकी द्वि-विभाजन (dichotomy) : मुद्रा सिद्धांत तथा कीमत सिद्धांत अलग-अलग • मुद्रा के परिमाण तथा कीमतों में प्रत्यक्ष एवं आनुपातिक संबंध Direct and proportional relation between quantity of Money & prices • मुद्रा की तटस्थता Neutrality of money : स्थैतिक संतुलन Static Equilibrium प्रो. कींस के अनुसार : According to Keynes • मुद्रा सिद्धांत एवं कीमत सिद्धांत का एकीकरण Integration     वास्तविक एवं मौद्रिक क्षेत्रों (Real & Monetary sector) का  • मुद्रा की मात्रा में वृद्धि से कीमतों में वृद्धि लेकिन मुद्रा की मात्रा एवं कीमतों में अप्रत्यक्ष संबंध increase in prices due to increase in in quantity of money indirect relationship between quantity of money and prices मान्यताएं : Assumptions • उत्पादन के साधनों की पूर्ति  लोचदार (बेरोजगारी की स्थिति में) Supply of factors of...

General Equilibrium analysis सामान्य संतुलन विश्लेषण : उत्पादन एवं विनिमय का सामान्य संतुलन (उत्पादन मिश्रण)

सामान्य संतुलन विश्लेषण GENERAL EQUILIBRIUM आंशिक संतुलन विश्लेषण : Partial Equilibrium • जब एक बाजार को दूसरे बाजार से स्वतंत्र रूप से देखा जाए। सामान्य संतुलन विश्लेषण : General Equilibrium • जब वस्तु एवं साधन बाजार में पारस्परिक संबंध एवं पारस्परिक निर्भरता पाई जाए। • अर्थात कीमतों एवं मात्राओं को परिवर्तनशील माना जाए • सभी बाजारों में एक साथ संतुलन की व्याख्या करना हो। सामान्य संतुलन की दशाएं : Conditions • विनिमय एवं उपभोग का सामान्य संतुलन : Equilibrium of Exchange & Consumption ( वस्तुओं एवं सेवाओं का वितरण) • उत्पादन का सामान्य संतुलन (साधनों का आवंटन) General equilibrium of production ( Allocation of  Resources) • विनिमय एवं उत्पादन का सामान्य संतुलन : उत्पादन मिश्रण General equilibrium of Exchange & Production : Product Mix विनिमय एवं उपभोग सामान्य संतुलन : विशुद्ध विनिमय अर्थव्यवस्था : Pure Exchange Economy  मान्यताएं : Assumptions • विशुद्ध विनिमय अर्थव्यवस्था जिसमें उत्पादन नहीं होता है • दो वस्तुएं जिनका उपभोग किया जाता है • दो उपभोक्ता जिनके मध्य वस्तुओं...

सार्वजनिक व्यय के प्रभाव , effects of government expenditure

सार्वजनिक व्यय के प्रभावों को तीन भागों में विभाजित किया जा सकता है – 1. सार्वजनिक व्यय का उत्पादन पर प्रभाव  2. सार्वजनिक व्यय का वितरण पर प्रभाव  3. सार्वजनिक व्यय का आर्थिक जीवन पर प्रभाव  1.सार्वजनिक व्यय का उत्पादन पर प्रभाव  प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सरकार का प्रत्येक व्यय उत्पादक होता है । सामान्यतः औद्योगिक विकास पर जो भी किया जाता है उससे उत्पादन बढ़ता है किंतु सामाजिक सेवाओं पर किया गया व्यय भी लोगों की कार्यकुशलता बढ़ाकर अप्रत्यक्ष रूप से उत्पादन बढ़ाता है ।  प्रोफेसर डॉल्टन ने सार्वजनिक व्यय के उत्पादन पर पड़ने वाले प्रभावों को तीन भागों में विभाजित किया है – • कार्य करने एवं बचत करने की योग्यता पर प्रभाव  • कार्य करने एवं बचत करने की इच्छा पर प्रभाव  • विभिन्न क्षेत्रों एवं रोजगार में साधनों के स्थानांतरण पर प्रभाव  A.कार्य करने एवं बचत करने की योग्यता पर प्रभाव  सार्वजनिक व्यय कई प्रकार से कार्य करने की योग्यता को बढ़ा सकता है - • क्रयशक्ति में वृद्धि के द्वारा  : लोगों को वेतन, मजदूरी, पेंशन, भत्ते एवं अन्य भुगतान...