1. निम्न में से सार्क (SAARC) के बारे में कौन सा कथन सही नही है ? (a) वर्तमान में सार्क के 8 सदस्य देश हैं (b) इसकी स्थापना 1974 में बांग्लादेश में हुई थी (c) इसका पहला सम्मेलन ढाका में आयोजित हुआ था (d) इसका उद्देश्य दक्षिण एशिया में आपसी सहयोग को बढ़ावा देना है 2. अगर किसी देश का भुगतान संतुलन प्रतिकूल हो गया हो तो उसे किस संस्था द्वारा मदद दी जाती है ? (a) विश्व बैंक (b) विश्व व्यापार संगठन (c) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (d) एशियाई विकास बैंक 3. निम्न में कौन सदस्य देशों के लिए कागजी मुद्रा को जारी करता है ? (a) विश्व बैंक (b) विश्व व्यापार संगठन (c) एशियाई विकास बैंक (d) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष 4. निम्न में से किन्हें ब्रेटनवुड्स ट्विन्स कहा जाता है? (a) IMF & IBRD (b) IMF & WTO (c) IBRD & WTO (d) उपरोक्त में से कोई नही 5. अंतरराष्ट्रीय संगठन सार्क (SAARC) का मुख्यालय किस स्थान पर है? (a) काठमांडू (b) मनीला (c) ढाका (d) जकार...
ECONOMICS , STATISTICS , G.K. and G.S. Micro Economics, Macro Economics, Public Finance, Money and banking , Growth and development international economics mathematical economics, Statistics, Business Statistics, G.K., RPSC, UPSC, First Grade PGT TET ASO, 11th, 12th Commerce Arts Economics Rajasthan Board, CBSE NCERT, B.com., M.com., BA, MA NTA-NET etc.