राजस्थान में कृषि क्षेत्र से संबंधित प्रमुख योजनाएं 2020 में घोषित योजनाएं 1. कामधेनु डेयरी योजना • सरकार ने देशी गाय के हाईटेक डेयरी फार्म को बढ़ावा देने के लिए कामधेनु डेयरी योजना शुरू की है। • इसका उद्देश्य कोविड-19 महामारी के चलते नागरिकों को रोजगार उपलब्ध कराना एवं उनके इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाना है। • इस योजना में एक इकाई अधिकतम 36.68 लाख की होगी। • योजना में 15-15 गायों का क्रय कर डेयरी स्थापित की जाएगी। • इस योजना में प्रोजेक्ट लागत का 30% सरकार के द्वारा खर्च किया जाएगा और 10% राशि डेयरी स्थापित करने वाले उद्यमी को निवेश करना होगा। 60% राशि बैंक द्वारा लोन दी जाएगी अर्थात इस योजना के तहत किसानों और पशु पालकों को 90 प्रतिशत तक ऋण दिया जाएगा। • डेयरी स्थापित करने वाले शिक्षित पशुपालक को पशुपालन का अनुभव और खुद की भूमि होना आवश्यक है। 2. कृषि उपज रहन ऋण योजना राजस्थान • 1 जून 2020 से शुरू • योजना के तहत किसान अपनी उपज को रहन रखकर 3% ब्याज पर डेढ़ लाख से तीन लाख रुपए तक का ऋण ले सकेंगे लघु एवं सीमांत किसान - 1.50 लाख रुपए ...
ECONOMICS , STATISTICS , G.K. and G.S. Micro Economics, Macro Economics, Public Finance, Money and banking , Growth and development international economics mathematical economics, Statistics, Business Statistics, G.K., RPSC, UPSC, First Grade PGT TET ASO, 11th, 12th Commerce Arts Economics Rajasthan Board, CBSE NCERT, B.com., M.com., BA, MA NTA-NET etc.